Breaking News

header ads

"बिना लाइसेंस संचालित पान-मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की कार्यवाही"


:-बर्रा-8 में संचालित थी पान मसाला फैक्ट्री,

:- बिना लाइसेंस संचालित थी पान मसाला फैक्ट्री,

:- पान मसाला के नाम पर ज़हर रहा था बिक,

:- राही पान मसाला की राह पर खाद्यय विभाग का ब्रेक,

:- अवैध फैक्ट्री की गई सीज।



कानपुर में बड़े पैमाने पर पान मसाला कारोबार अवैध रूप से फल फूल रहा है अवैध कारोबार को रोकने के लिये जितने भी कदम अब तक खाद्यय विभाग द्वारा उठाये गए है वह सभी ऊंट के मुह में जीरे के समान हैं कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी-छुपे अवैध पान मसाला फैक्ट्रियां गृह उद्योग के रूप में संचालित हो रही हैं।

खाद्य विभाग की टीम ने बर्रा 8 में स्थित राही पान मसाला फैक्ट्री में छापेमारी की। राही पान मसाले का कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा है। टीम को छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अनियमिताएं मिली।  साथ ही सबसे बड़ी बात यह रही कि बगैर लाइसेंस के ही पिछले 2 सालों से फैक्ट्री मालिक पान मसाले की फैक्ट्री को संचालित कर रहा था। जिसको देखते हुए फैक्ट्री में बनने वाले पान मसाला के सैंपल ले लिया गये हैं और फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज भी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी खाद्यय अधिकारी द्वारा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments