"BBC हिंदी और पूर्व यूपी CM अखिलेश यादव ने उड़ाया यूपी पुलिस का माखौल"
:- BBC हिंदी की करतूत,
:- यूपी पुलिस की शहादत का बनाया माखौल,
:- यूपी पूर्व CM अखिलेश यादव ने कार्टून कटआउट शेयर कर उड़ाया मजाक,
:- अब तक शहीदों की चिता नही हुई ठंडी,
:- राजनीति की डर्टी पिक्चर ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने BBC हिंदी द्वारा प्रसारित एक कार्टून कट-आउट को शेयर किया है यह कार्टून कानपुर पुलिस और गैंगेस्टर विकास दुबे के मध्य हुई मुठभेड़ को लेकर बनाया गया प्रतीत हो रहा है।
आपको बताते चले कि कानपुर में हुई मुठभेड़ में 8 पुलिस कर्मी शहीद हुये थे जिनका अंतिम संस्कार आज हो रहा है अभी शहीदों की चिता की आग ठंडी भी नही हुई थी कि BBC हिंदी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस का माखौल बनाना सुरु कर दिया जिसे मानवीय दृष्टिकोण से उचित नही कहा जा सकता।
1 Comments
Casinos in Malta - Filmfile Europe
ReplyDeleteFind the best Casinos in https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ Malta including bonuses, febcasino.com games, games and the history of https://deccasino.com/review/merit-casino/ games. We cover sporting100 all the main nba매니아 reasons to visit Casinos in