- कानपुर CMO नैपाल सिंह की जानकारी में जारी है मेडिकल स्कैम
चुप्पी साधे बैठे हैं CMO कानपुर
एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर 28 अल्ट्रासाउंड व डायनॉस्टिक सेंटर हो रहे संचालित
उत्तर प्रदेश के 22 ज़िलों में संचालित है खेल।
स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का आलम यह है की जिम्मेदार आंखों में पट्टी बांधे हुए बैठे हैं । जिसकी नजीर है कि एक रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर एक दो नहीं बल्कि 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे। कानपुर के डॉक्टर एडिश पर्सीवल जेम्स की डिग्री पर कानपुर ही नहीं प्रदेश के 22 जिलों में अल्ट्रासाउंड व डायनॉस्टिक सेंटर चल रहे हैं। शिकायत मिलने पर महानिदेशक परिवार कल्याण ने संबंधित 22 जिलों के एसपी व कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं कानपुर में भी स्वास्थ्य विभाग इस बड़े फर्जीवाड़े को लेकर हरकत में आ गया है। अपर निदेशक हेल्थ मे पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सीएमओ से तलब की है। आपको बता दें कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ एडिश पर्सीवल ने सरकार की आंख में धूल झोकते हुए अपने नाम से 22 जिलों में 28 अल्ट्रासाउंड हुआ डायग्नोसिस सेंटर खुलवा दिए। वह इन अल्ट्रासाउंड व डायग्नोसिस सेंटर से हर महीने मोटी रकम वसूलते हैं। डॉक्टर ने नेशनल मेडिकल काउंसिल की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद परिवार कल्याण के महानिदेशक ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है इस मामले में डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं आरोपी डॉक्टर ने मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है। आरोपी को 15 सितंबर तक अपना पक्ष महानिदेशक परिवार कल्याण के समक्ष रखने का समय दिया गया है। जिसके बाद सभी सेंटर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वही मामला सामने आने के बाद अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मामले की जांच के लिए सीएमओ कानपुर को भी निर्देशित किया है।
0 Comments