Breaking News

header ads

बुज़ुर्ग पिता का घर बेटे बहु से खाली करा फिर से बुजुर्ग पिता का कराया गृह प्रवेश।

"बुज़ुर्ग बाप को बेटा बेटी बहु ने मिलकर घर से निकाला" दर-दर की ठोकर खा रहे बुजुर्ग का पुलिस बनी सहारा बुज़ुर्ग पिता का घर बेटे बहु से खाली करा फिर से बुजुर्ग पिता का कराया गृह प्रवेश। जाजमऊ चौकी क्षेत्र के जे०के० कालोनी में रहने वाले 76 वर्षीय गुलाब चंद्र ने एसडीएम सदर के यहां शिकायत की थी कि उनके बेटे बहू और बेटी उनका उत्पीड़न करते हैं और उन्हें घर से निकाल दिया है जबकि उन्होंने अपने बच्चों के लिए अलग घर खरीद कर दे रखा है। लेकिन उस घर को बच्चों ने किराए पर उठा रखा है और मेरे घर पर स्वयं कब्जा कर रखा है। काफी समय से दर-दर की ठोकर खाने के बाद आज सुबह गुलाब चंद्र कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण से मिलने पहुंचे और उन्होंने असीम अरुण को अपनी पीढ़ा बताई। वृद्ध की पूरी बात सुनकर पुलिस कमिश्नर ने गुलाब चंद्र को उनके घर पर प्रवेश दिलाने के लिए चकेरी सर्किल के ACP सहित थाना अध्यक्ष को आदेश दिये। कमिश्नर का आदेश मिलते ही एसीपी कैंट, कमिश्नर पीआरओ सहित चकेरी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर बेटे बहु से घर खाली कराया और गुलाबचंद्र को घर पर सुरक्षित गृह प्रवेश करा दिया। आपको बताते चले कि बुजुर्ग गुलाब चन्द्र अपने बेटे बहु और पुत्री के द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरुद्ध SDM सदर न्यायालय में पहले ही गुहार लगा चुके थे और SDM सदर न्यायालय ने बुजुर्ग के पक्ष में फैसला सुनाते हुये उनके बच्चों को घर खाली कर गुलाब चन्द्र के सुपुर्द करने का आदेश दिया था लेकिन लचर पुलिसिंग के चलते अब तक गुलाब चन्द्र दर- दर भटक रहे थे। जब पूरे मामलें में सीधे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दख़ल दिया तब जा कर गुलाब चन्द्र को इंसाफ मिल सका।

Post a Comment

0 Comments