Breaking News

header ads

कानपुर पुलिस का अनोखा कारनामा......हाईटेक पुलिस अब कैश नही डिजिटल तरीके से लेती है रिश्वत.....जांच के बाद कार्यवाही का हुआ आदेश .

कानपुर पुलिस का अनोखा कारनामा......हाईटेक पुलिस अब कैश नही डिजिटल तरीके से लेती है रिश्वत.....जांच के बाद कार्यवाही का हुआ आदेश . Ashish Awasthi Kanpur सूबे के मुखिया यू पी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए नयी नयी योजनाए बना रहे है लेकिन शायद सूबे के हाकिम को पता नही की यू पी पुलिस पहले से ही हाईटेक है जी हां ताजा मामला कानपुर का है जहां घरेलू मामले की विवेचना कर रहे दरोगा जी ने हाईटेक तरीके से रिश्वत लेकर 2 आरोपियों के नाम निकाल दिए अब जरा रिश्वत लेने का नया तरीका भी सुन लीजिए रिश्वत का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से सीधे दरोगा जी के एकाउंट में ! नाम "छोटे सिंह पद कानपुर के पनकी थाने में दरोगा, कारनामा आरटीजीएस और एनईएफटी से रिश्वत लेना" जी हां पनकी थाना क्षेत्र की सविता मिश्रा ने दरोगा छोटे सिंह पर आरोप लगाया है कि दरोगा छोटे सिंह ने आरटीजीएस और एनईएफटी के ज़रिए रिश्वत लेकर उनके द्वारा ससुराल पक्ष पर लिखाये गए मुकदमे से 2 नाम निकाल दिए दरअसल सविता मिश्रा का पति ओर ससुरालीजनों से विवाद चल रहा था सविता ने इसी साल मार्च में अपने पति और ससुराल वालों पर वालों पर धारा 323, 504, 506, 380 मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक छोटे सिंह कर रहा था। पीड़ित ने विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक छोटे सिंह पर आरोप लगते हुए कहा है कि जाँच के नाम पर आरोपियों के नाम हटाने और धाराएं कम कर मुकदमे को कमजोर करने के लिए मोटी रकम छोटे सिंह ने यूपीआई और आरटीजीएस के जरिए अपने खाते में लिए है। इस मामले की शिकायत सविता ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से कर न्याय की गुहार लगाई है। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने लिया मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को पत्र लिख कर मामले को संज्ञान में ले कर जाँच कराने के आदेश दिए है.उपनिरीक्षक छोटे सिंह ने जो भी पैसा अपने खाते में मंगवाया है वह सब के सब ट्रांजेक्शन यूपीआई और आरटीजीएस के जरिये हुए है, इसका प्रमाण सविता मिश्रा ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को लिखे पत्र के साथ दिए है। दिए गए प्रमाण के अनुसार यूपीआई के जरिए 36 हजार का ट्रांजेक्शन अगस्त के महीने में किया गया है। सविता ने बताया, इन दिए गए पैसों के अलावा कई बार आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजेक्शन किये गए है वी ओ -- वहीं डीसीपी वेस्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसीपी को जांच के आदेश दिए है।डीसीपी का कहना है जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments