Breaking News

header ads

BJP विधायक के पीछे दौड़े DCP आउटर

पुलिस पर हत्या कराने का BJP विधायक ने लगाया आरोप कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के DCP आउटर अष्टभुजा सिंह बिल्हौर से BJP विधायक के पीछे - पीछे भागते नज़र आ रहे हैं आपको बताते चले कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक यूवक की हत्या पीट-पीट कर कर दी गई थी जिस दौरान यह हत्या हुई उस समय सम्बंधित थाने के पुलिस अधिकारी उसी क्षेत्र में मुर्गा पार्टी कर रहे थे घटना के बाद मौके पर पहुचे BJP विधायक ने कानपुर आउटर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुये भड़क गये और बोले कि कानपुर पुलिस हमारी सरकार को बदनाम कर रही है हमे पुलिस कर्मियों पर 302 की कार्यवाही चाहिए।

Post a Comment

0 Comments