Breaking News

header ads

स्मार्ट सिटी की स्मार्ट गालियां

कानपुर उत्तर प्रदेश का औद्योगिक शहर है इस शहर को स्मार्ट सिटी का तमंगा भी मिल चुका है सिर्फ इतना ही नही मेट्रो भी इस शहर की स्पेशल पटरियों पर दौड़ चुकी है लेकिन अब हम आपको ग्राउंड जीरों से रूबरू कराते हैं कि स्मार्ट सिटी वास्तव में कितना स्मार्ट है। कानपुर स्मार्ट सिटी के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जूही राखी मंडी के संत रविदास नगर आपको ले कर चलते हैं। इस बस्ती की सुरुवात करते ही बस्ती के एंट्रेन्स पर आपको अंग्रेजी शराब का ठेका दिखाई देगा और फिर गली के अंदर एंट्री करते ही दिखाई देने लगेगी बेहतरीन स्मार्टनेस। जैसे-जैसे आप संत रविदास नगर की गलियों में प्रवेश करेंगे वैसे ही स्मार्टनेश के नाम पर गलियों के अंदर इंटरलॉकिंग रोड-खड़ंजा आपको दिखाई देगा लेकिन उसके बाद इन्ही गलियों की सड़कों के ऊपर नालियों की सिल्ट भी एकत्रित दिखाई देगी। सिर्फ़ इतना ही नालियों की सफ़ाई से लेकर पीने के पानी के लिए इस बस्ती में महिलाओं की कतार भी दिखाई देगी क्योंकि हैंड पम्प सूखे पड़े है और सरकारी पानी की पाइप लाइने अक्सर धोखा दे जाती हैं। जिसकी वजह से पीने के पानी की क़िल्लत अक्सर बढ़ जाती है। छोटी-छोटी समस्याओं से जूझते लोगों को स्मार्ट सिटी से कोई लेना देना नही है अगर इनका मोहल्ला और गालियां स्मार्ट बन जाये तो इनके लिए ये जहान ही स्मार्ट दिखाई देगा।

Post a Comment

0 Comments