Breaking News

header ads

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित 3 मुख्य साज़िशकर्ता गिरफ्तार

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित 3 मुख्य साज़िशकर्ता गिरफ्तार लखनऊ स्थित AsianVoicePost नामक YouTube चैनल से सभी हुए अरेस्ट एम एम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित उनके संगठन के 3 अन्य पदाधिकारियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थिति AsianVoicePost नामक YouTube चैनल के कार्यालय से अरेस्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक कानपुर हिंसा की एफ आई आर दर्ज होने की सूचना मिलते ही हयात जफर हाशमी,मो०साहिल,मो०सूफियान और AsianVoicePost नामक YouTube चैनल के संचालक जावेद अहमद कानपुर छोड़ अपने You Tube चैनल के कार्यालय लखनऊ में जाकर छुप गए थे जहा से चारो को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 3 दर्जन उपद्रवियों को भी अरेस्ट किया जा चुका है फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के बैंक खाते सहित अन्य दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गई है क्योंकि कुछ इस्लामिक संस्थाओं ने आरोप लगाया है कि यह पूरी साज़िश PFI के इसारे पर रची गई थी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर पुलिस रासुका गैंगेस्टर की कार्यवाही के साथ साथ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही भी करने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments