जमकर थिरके टॉपर ..... कानपुर के छात्रों ने मारी बाज़ी
शिवाजी इंटर कॉलेज में ढोल की तानपर थिरके छात्र
आज दोपहर अपने पूर्व निर्धारित समय 2 बजे उत्तर प्रदेश बोर्ड का हाई स्कूल रिजल्ट घोषित हो गया। हाई स्कूल रिजल्ट में कानपुर के अभिनव इंटर कॉलेज घाटमपुर के स्टूडेंट प्रिंस पटेल ने यूपी टॉप किया ।
इसके साथ ही शिवाजी इंटर कॉलेज की छात्रा किरण कुशवाहा ने 2nd टॉप करते हुये कानपुर का मान बढ़ाया। इसी कॉलेज से चौथे स्थान पर पलक अवस्थी तो पांचवे स्थान पर प्रांशी द्विवेदी और नैंसी वर्मा रही।
0 Comments