कानपुर में शराब उगल रहे ATM
कैश डालो शराब निकलेगी
कानपुर के आबकारी विभाग की विशेष पेशकश
योगी सरकार को पसंद आएगा कानपुर आबकारी का फार्मूला
आप ने कार्ड डालने पर पैसे निकलते तो सुना और देखा होगा, मगर कानपुर शहर के शराब माफियाओ ने शराब ठेकों को ही एटीएम मशीन बना दिया है। बस इन मशीनों में फर्क इतना है कि इसमें रुपये डालने पर शराब निकलती है। अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है।
जी हाँ, यह हो रहा है वो भी कानपुर जैसे मैट्रो शहर में, शहर के शराब माफियाओ ने बेवख ब्लैक में शराब बेचने के लिए ठेकों की दीवारों और शटरो में छेद कर उसको एटीएम मशीन बना दिया है और इन छेदों के अंदर रुपये डालने पर शराब निकलती है अगर आप को यकीन नही आ रहा है तो देखिए शराब उगलने वाले ATM।।
आबकारी विभाग के नियमो की माने तो बियर शॉप हो या अंग्रेजी शराब की दुकान हो या फिर देशी शराब ठेके हो नियमानुसार इनके खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक हैं। मतलब साफ है कि सुबह 10 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद ठेकों से शराब बेचना गैर कानूनी है लेकिन शहर के अधिकतर शराब ठेकों की शटर व दीवारों में बने छेदों से नियमों का उल्लंघन करते हुए बेधड़क बेवक्त शराब बिकती है ख़ास बात तो यह है कि कानपुर शहर के आबकारी अधिकारी भी शराबी ATM से बेहद प्रसन्न हैं।
0 Comments