Breaking News

header ads

सुपाड़ी माफियाओं की कानपुर में गुंडई आई सामने

सुपाड़ी माफियाओं की कानपुर में गुंडई आई सामने *सेलटैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर हेमकांत सिंह को सरेराह घेरा* *दिल्ली से कोलकत्ता जा रही अवैध सुपाड़ी की बड़ी खेप को ट्रेस कर पकड़ा था सेलटैक्स कमिश्नर ने* *माफियाओं ने रास्ता रोककर पकड़े गए सुपाड़ी भरे कंटेनर ट्रक को किया छुड़ाने का किया प्रयत्न* *सेलटैक्स कमिश्नर द्वारा तहरीर देने के 48 घंटे बाद भी पनकी पुलिस ने नहीं दर्ज़ की सुपाड़ी माफियाओं के विरुद्ध एफआईआर* *बीती 11 सितम्बर को SGST टीम ने कानपुर देहात से पकडी थी करीब 35 लाख की अवैध सुपारी* उत्तर प्रदेश से बड़े अपराधियों का भले ही सरकार के हिसाब से सफाया हो गया हो लेकिन हकीकत में उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर शहर में सुपाड़ी माफियाओं का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है यह सुपाड़ी माफिया राजनैतिक संरक्षण के चलते भक्षक बनने से भी नहीं चूकते। 11 सितंबर अर्थात 2 दिन पहले कानपुर SGST टीम के असिस्टेंट कमिश्नर हेमकांत सिंह को यह सूचना मिली कि दिल्ली से कोलकाता बड़ी खेप अवैध सुपाड़ी की गुपचुप भेजी जा रही है सूचना के आधार पर सुपाड़ी से भरे कैंटेनर को ट्रेसकर कानपुर देहात में पकड़ लिया गया और दस्तावेजों की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि सुपाड़ी अवैध है जिस पर सेल टैक्स के अधिकारी कैंटनर ट्रक को अपनी हिरासत में लेकर लखनपुर स्थित कार्यालय में ले जाने के लिए निकले ही थे तभी अचानक एक क्रेटा कार सवार में रास्ता रोक दिया और GPS सिस्टम से गाड़ी को लॉक कर खड़ा हो गया तभी कुछ बोलेरो सवार माफिया मौके पर आ गए और अवैध सुपाड़ी से लदे ट्रक को बिना कार्यवाही के छोड़ने का दबाव बनाते हुए अभद्रता करने लगे। इस दौरान डायल 112 को भी सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया जिस पर क्रेटा कार सवार को मय कार पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पीड़ित असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर से तहरीर ले ली लेकिन विडंबना देखिए पनकी थाना पुलिस ने प्रशासनिक अफ़सर की तहरीर को भी दरकिनार करते हुए जांच के नाम पर लटका दिया जिसकी वजह से आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments