अपने ही आशियानों को ध्वस्त कराना चाहते हैं लोग
योगी सरकार से गुहार लगाते हुए टांग दिए पोस्टर
KDA के भ्रष्टाचार से अजीज आ चुके लोगो की सुनिए गुहार
कानपुर के किदवई नगर में अपार्टमेंट मालिकों ने लगा दिए बैन
KDA (कानपुर विकास प्राधिकरण) के भ्रष्टाचार से अजीज आ चुके हैं अपार्टमेंट में रहने वाले*
267 फ्लैट स्वामियों ने पूरे KDA रेजीडेंसी अपार्टमेंट में लगा रखे हैं बैनर
*KDA द्वारा निर्मित अपार्टमेंट को बनवाने में KDA अधिकारियों में किया है बड़ा भ्रष्टाचार*
अपार्टमेंट की मेन बीम में आ चुकी है दरार,दीवारों से छूट रहा पानी का फव्वारा
शिकायत के लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी KDA ने नहीं की कोई कार्रवाई।।
कानपुर के किदवई नगर "ओ ब्लॉक" में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) द्वारा केडीए रेजीडेंसी नामक अपार्टमेंट 3 वर्ष पूर्व निर्मित कराए गए थे इस केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट में कुल 267 फ्लैट बने हैं जिनमें लोग निवास कर रहे हैं। KDA रेजीडेंसी अपार्टमेंट में रहने वाले बाशिंदों ने अपार्टमेंट के चारो तरफ़ बैनर लगाकर योगी सरकार से अपार्टमेंट को ध्वस्त किए जाने की मांग की है।
आपको बताते चले कि KDA रेजीडेंसी अपार्टमेंट की बीम में दरारें हैं दीवारों से पानी बह रहा है बारिश में यह पानी दीवारों से फबव्वारे की तरह बहने लगता है अपार्टमेंट के निवासियों ने कई बार KDA अधिकारियों से शिकायत की पर सुनवाई के नाम पर सिर्फ़ उन्हें बेवकूफ बनाया गया। आखिरकार KDA के भ्रष्टाचार से अजीत आ चुके KDA रेजीडेंसी के निवासियों ने योगी सरकार से अपने ही आशियानों को ध्वस्त करने की गुहार लगाई है।
0 Comments