Breaking News

header ads

KDA के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत कैमरे पर

KDA के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत कैमरे पर बीम में दिख रही आर पार दरार KDA रेजीडेंसी अपार्टमेंट के लोगों को सता रहा मौत का डर KDA के कमीशनखोर अफ़सर मना रहे संडे को फनडे भ्रष्ट अफसरानों ने मौत की इमारत में बैठा दिया अपार्टमेंट के लोगों को कानपुर विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन आज हम आपको जिस भ्रष्टाचार के बारे में बताने और दिखाने जा रहे हैं उससे ना सिर्फ लोगों को आर्थिक नुकसान होगा बल्कि 192 परिवारों की जान पर भी संकट मंडरा रहा है और इस भ्रष्टाचार का सबूत मीडिया ब्रेक के कैमरे में भी कैद हो गया है आपको बता दें की वर्ष 2016 में KDA ने किदवई नगर "ओ ब्लॉक" में KDA रेजीडेंसी नाम से बहुमंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कार्य कराया था बिल्डिंग बन करके तैयार होती है और वर्ष 2020 - 21 तक लोगों को इस बिल्डिंग के बने फ्लैट्स बिक्री कर बसा भी दिया जाता है यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ ही दिनों में बिल्डिंग में एक सैकड़ा दरारें दिखने लगती हैं जिसे देखकर वहां पर रह गए लोगों ने केडीए के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन केडीए के भ्रष्ट कमीशनखोर अधिकारियों ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जिस पर फ्लैट वासियों ने सीधे कानपुर के मंडलायुक्त डॉ राजशेखर से भी फरियाद लगाई जिसके बाद डॉ राजशेखर द्वारा केडीए से जांच रिपोर्ट मांगी जाती है बात यहीं खत्म नहीं होती KDA के इंजीनियर बिल्डिंग का निरीक्षण करते हैं और एक न्यूज पेपर्स के जर्नलिस्ट में यह बताते हुए नजर आते हैं कि बिल्डिंग में कोई क्रैक नहीं है और अपना पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन आज जब मीडिया ब्रेक के कैमरे में कानपुर विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार कैद हो गया है जिसमे बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की मेन बीम में आर-पार दरार देखी जा सकती है इसके बाद अब KDA अधिकारी इस बार क्या सफाई पेश करेंगे यह वक्त ही बताएगा।।

Post a Comment

0 Comments