Breaking News

header ads

PNB बैंक में सड़ गए 42 लाख के नोट

PNB बैंक में सड़ गए 42 लाख के नोट बारिश के पानी में सड़ गए नोट RBI ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड कानपुर के पांडू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया. यहां पर करंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए सड़ गए. जिसका संज्ञान लेते हुए बैंक के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वही उनके जगह पर नए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपये के नोट पानी में भीग कर सड़ गए. यह नोट लोहे के बॉक्स में चेस्ट की फर्श पर रखे थे.तीन महीने पहले नोट सड़ने का यह मामला बैंक अफसर दबाए रहे लेकिन ऑडिट में मामला खुल गया.अंतत: बैंक प्रबंधन ने चेस्ट में रकम की कमी का हवाला देकर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. किसी भी बैंक में ये अपनी तरह का अजीबो-गरीब मामला है.बैंक अफसर इस बाबत कुछ बोलने से बच रहे हैं. वहीं दो दिन पहले चेस्ट रूम का चार्ज सम्भालने वाले पवन चोपड़ा ने बताया कि नोट सड़ने की घटने के बाद चार लोगों को सस्पेंड किया गया है.चेस्ट रूम में बरसात का पानी लीक होने की वजह से घटना हुई है. साथी ओवरलोड करेंसी होने के चलते यह करेंसी का बक्सा गलियारे में रखता था।

Post a Comment

0 Comments