Breaking News

header ads

दुर्गंध भरे पानी में लेटकर किया प्रदर्शन

समाजसेवी ने जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना

स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीटने वालो को आंखे खोलकर है देखने की जरूरत  
शहर स्मार्ट नहीं बल्कि बन रहा है नर्क

आज कल समाजसेवी समाजसेवा भले न करें लेकिन शहर भर के खंभों में उनकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग नेताओं को जीहुजूरी करते हुए खूब देखने को मिल जाएगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे जनप्रतिनिधि भी आज कल तेल मालिश वाले पापलुओ के शौखीन हो चुके हैं नेताजी के जो पापलू जितना तेल मालिश करेगा वह उनका उतना ख़ास हो जाएगा ऐसा चलन पिछले कई वर्षो से फ़ैशन में है। यह जो व्यक्ति दुर्गंध भरे दूषित पानी में लेटकर क्षेत्रीय पार्षद से लेकर सांसद तक ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अफसरों को आइना दिखाने के लिए विरोध स्वरूप नारेबाज़ी कर अकेले ही प्रदर्शन कर रहा है वास्तविकता में ऐसे ही लोग समाजसेवी होते हैं जिन्हें परवाह होती है तो सिर्फ़ समाज की और समाज में रहने वाले लोगों की। कृष्ण कुमार "चकित" ने रतनलाल नगर के वार्ड 34 महादेव नगर क्षेत्र की टूटी सड़क और उसमे हो रहे जलभराव का मुद्दा उठाते हुए जनप्रतिनिधियों सहित कानपुर नगर निगम को आइना दिखाया है कि देखिए साहबों यह है आपके स्मार्ट शहर कानपुर की वास्तविक तस्वीर।

Post a Comment

0 Comments