Breaking News

header ads

खज़ाने की अफवाहों के बीच रातों रात खोदी गयी मिट्टी के टीले में करीब 4 मीटर लंबी सुरंग बनी चर्चा का विषय

*खज़ाने की अफवाहों के बीच रातों रात खोदी गयी मिट्टी के टीले में करीब 4 मीटर लंबी सुरंग बनी चर्चा का विषय (कानपुर)* *सुरंग के अंदर खोद डाली गई सुरंग* *सुरंग के अंदर खोदी दूसरी सुरंग* *सुरंग देखने के लिए लोग हो रहे जमा* *ग्रामीणों में चर्चा .... खजाने के लालच में खोदी गयी सुरंग* कानपुर के पतारा ब्लॉक के नागेलिनपुर गाँव स्थित जंगल में शमशान घाट के पास खोदी गयी एक सुरंग चर्चा का विषय बनी हुई है, जिस किसी को भी इस सुरंग के बारे में जानकारी हो रही है वह इसे देखने के लिए जमा हो रहे हैं,चर्चा है कि इस सुरंग को किसी गुप्त खजाने की प्राप्ति के उद्देश्य से किसी तांत्रिक आदि के द्वारा खोदा गया है, या फिर इस जगह तंत्रमंत्र के नाम पर कुछ बड़ा होने वाला था। दरअसल कानपुर के घाटमपुर तहसील के पतारा ब्लॉक के नागेलिनपुर गाँव के पास जहां से होकर रिंद नदी गुजरती है उसी के किनारे शमशान घाट स्थित है जहां आसपास के गावो के लोग मृतकों का अंतिम संस्कार करते हैं वहीं पास के ही एक मिट्टी के टीले में करीब 4 मीटर की सुरंग खोद दी गई। चर्चा है कि खजाने के लालच में लोगों ने इस टीले को खोद डाला है। इस सुरंग के अंदर एक और सुरंग खोदी गई है। नागेलिनपुर गांव के ग्रामीणों कि माने तो उनके गांव के किनारे रिंद नदी के पास स्थित एक शिव मंदिर बना है जिसके पास शमशान घाट बना है जहां अचानक लोगो की नजर में आया कि एक टीले को किसी ने सुरंग के रूप में तब्दील कर दिया जिसके बाद इलाके में ज़ोरशोर से चर्चा है की यहां खजाने के लालच में इसे खोदा गया है, इससे पूर्व भी इस इलाके में ऐसा कई बार हो चुका है जहां कई बार तंत्रमंत्र की भी बात सामने आ चुकी है । इस जगह के समीप बने शिव मंदिर के बारे में बताया जाता है कि पहले जब मंदिर का निर्माण कराया जाता था, तो राजा उसके नीचे य आसपास कोई खजाना छिपा देते थे। जिसके चलते कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है। आज से कई वर्ष पहले पतारा के हिरनी मोड़ के पास स्थित कुए के पास स्थित टीले को लोगों ने खोदा डाला था, तब भी यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी। ग्रामीणों में चर्चा है कि ये स्थान शमशान घाट के पास है तो कोई तांत्रिक,अघोरी या कोई इस जगह पर खजाने की लालच में आया और टीले को खोद गया जबकि हकीकत में किसी व्यक्ति द्वारा एक ही रात में सुरंग खोद डालना संभव नहीं है। बाइट -ग्रामीण बाइट -ग्रामीण

Post a Comment

0 Comments