कानपुर
कानपुर में राजनैतिक हलचल हुई तेज़।
सपा विधायक इरफान सोलंकी सहित उनके भाई रिज़वान सोलंकी पर दर्ज हुई एफआईआर।
अरेस्टिंग के लिए लगाई गई टीमें।
सपा विधायक इरफ़न सोलंकी के भाई रिज़वान सोलंकी पर हैं गरीब महिला का घर कब्जाने के लिए आग लगाने का आरोप।
सपा विधायक का जाजमऊ स्थित घर बना छावनी
घर के बाहर तैनात की गई पीएसी
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से इरफ़ान सोलंकी हैं सपा विधायक
वर्तमान समय में विधायक और उनका भाई रिज़वान घर से है फरार
पहले भी कई मामलों में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिज़वान सोलंकी रह चुके हैं विवादित
0 Comments