Breaking News

header ads

योगी सरकार के सख़्त आदेशों के साथ खेल रहे SDM घाटमपुर

*योगी सरकार के सख़्त आदेशों के साथ खेल रहे SDM घाटमपुर* *सरकारी जमीनें कब्ज़ा मुक्त कराने में किया जा रहा खेल* *मनमाने ढंग से हो रही कार्रवाई* *भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के आरोपों में घिरे SDM घाटमपुर अमित कुमार गुप्ता* *BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य ने प्रशासनिक कार्रवाई पर लगाए गंभीर भेदभाव के आरोप* उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 बनने के तुरंत बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख़्त आदेश जारी किए थे कि सरकारी भूमियों को त्वरित कब्जा मुक्त कराया जाए। CM योगी के आदेश पर सूबे की प्रशासनिक मशीनरी एक्टिव हुई और धड़ाधड़ सरकारी भूमियों पर काबिज़ लोगों की सूची तैयार कर दी गई और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। लेकिन कानपुर से सामने आए एक ऐसे ही मामले ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई की पोल खोलकर रख दी है और यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार के आदेशों से कैसे खिलवाड़ किया जाता है। घाटमपुर तहसील कार्यालय से महज़ 50 मीटर की दूरी पर गाटा संख्या 332 है जिसका रकबा लगभग 16 बिस्वा है जो कि सरकारी दस्तावेजों बतौर तालाब दर्ज़ है जिस पर योगी सरकार 2.0 बनने से पहले तक विभिन्न लोगो का कब्ज़ा था लेकिन सरकार बनने के बाद इस 16 बिस्वा भूमि में से महज़ 4 बिस्वा भूमि ही घाटमपुर तहसील प्रशासन ख़ाली कराई जा सकी बाक़ी 12 बिस्वा भूमि अभी भी अवैध कब्जे में है। घाटमपुर तहसील प्रशासन द्वारा जिस 4 बिस्वा भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवा कर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है वह BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य आरिफ़ कुरैशी के पिता आशिक़ अली के कब्ज़े में थी जिसका पट्टा वर्ष 1949 से उनके नाम था परंतु आरिफ़ कुरैशी स्वयं सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखते हैं अतः स्वयं ही अपने कब्जे वाली भूमि को प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले करना पड़ा लेकिन आरिफ़ कुरैशी ने अपनी ही सरकार के अफसरानों की पोल खोलते हुए आरोप लगाए हैं कि जब गाटा संख्या 332 रकबा 16 बिस्वा तालाब में दर्ज है तो पूरी ही 16 बिस्वा भूमि कब्ज़ा मुक्त होनी चाहिए थी परंतु घाटमपुर तहसील के पूर्व SDM आयुष चौधरी और वर्तमान SDM अमित कुमार गुप्ता ने सिर्फ़ 4 बिस्वा भूमि ही अपने कब्जे में ली है जबकि शेष 12 बिस्वा भूमि पर अभी भी अवैध कब्ज़ा जस का तस बरकरार है। BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य आरिफ़ कुरैशी का है प्रशासनिक अफ़सर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं वह स्वयं CM योगी आदित्यनाथ महाराज से मिलकर प्रशासनिक अफसरों द्वारा की जा रही भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की शिकायत कर अवगत कराएंगे कि किस तरह से जाति और धर्म विशेष के आधार पर कानपुर के प्रशासनिक अफ़सर उत्तर प्रदेश शासन को गुमराह कर खेल कर रहे हैं। वही इस पूरे मामले SDM घाटमपुर अमित कुमार गुप्ता का कहना हैं कि 4 बिस्वा के अतिरिक्त 12 बिस्वा भूमि पर पक्का निर्माण है जिस पर अभी कार्रवाई नहीं हो सकी है कब तक वह कब्ज़ा मुक्त करा सकेंगे यह अभी कह नहीं सकते। "इस पूरे मामले गौर करने वाली बात यह भी है कि सरकारी दस्तावेजों में बतौर तालाब दर्ज़ 16 बिस्वा भूमि में से 4 बिस्वा पर मुस्लिम परिवार और अन्य बची 12 बिस्वा भूमि पर उमेश सचान सतीश सचान काबिज़ हैं इस घाटमपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान अच्छा प्रभाव है और विवादित भूमि के ठीक सामने राकेश सचान के परिजनों का ही सचान गेस्ट हाउस निर्मित है। ऐसे में स्थानीय लोग दबी ज़ुबान से पूरे खेल का अहम खिलाड़ी राकेश सचान को ही मान रहे हैं।*"

Post a Comment

0 Comments