Breaking News

header ads

फरार सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिज़वान ने किया सरेंडर

कानपुर:- *फरार सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिज़वान ने किया सरेंडर* *कानपुर पुलिस कमिश्नर बंगले में किया सरेंडर* *सरेंडर के समय मौजूद थे इरफ़ान के समर्थक और परिजन* *पूरे शहर में सरेंडर का ढिंढोरा रहा था पिट लेकिन कमिश्नरेट पुलिस थी बेखबर।।* लगभग 25 दिनों से फरार चल रहे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके आरोपी भाई रिज़वान सोलंकी का नाटकीय ढंग से कानपुर में आज पदार्पण हो गया। इरफ़ान के पदार्पण की जानकारी लगभग पूरे शहर को थी सिर्फ़ कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को छोड़कर। जिसकी पुष्टि सरेंडर करने पहुंचे इरफ़ान सोलंकी के समर्थन में लग रहे नारों के अलावा मौके पर मौजूद परिजन और अन्य साथी विधायक हैं। जिस इरफ़ान की तलास में कानपुर पुलिस की कई टीमें दिल्ली राजस्थान मुंबई हैदराबाद सहित मध्य प्रदेश की ख़ाक छान रही थी वह आखिरकार एकाएक कानपुर पहुंच जाता है और सीधे पुलिस कमिश्नर के आवास पर डंके की चोट पर सरेंडर कर देता है। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी बयान देते हैं कि इरफान और रिज़वान के सरेंडर के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और अब उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *बाइट:- सलमान ताज पाटिल (DCP क्राइम)*

Post a Comment

0 Comments