बैट बल्ले से तोड़ दी दबंगों ने सरेराह कार
कार में बैठे बच्चे और बुजुर्ग को आई गंभीर चोंट
मामूली विवाद के बाद सरेराह गुंडों ने दिखाई दबंगई
समाजवादी मीडिया सेल ने ट्वीटकर दबंगो को बताया भाजपाई
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज़ किया मुकदमा
सीसामऊ थाना क्षेत्र के जवाहर नगर की घटना
कानपुर की इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए .... आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि दबंगों के हौसले शहर में कितने बुलंद हैं। जब दबंगों का बल्ला चला तो फिर यह भी नही दिखा कि मासूम बच्चा घायल हो रहा है या फिर बुजुर्ग।
सीसामऊ थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित बीच रोड पर कार से मामूली टक्कर हो जाने के बाद दबंगों ने ऐसा तांडव मचाया कि जिसने भी देखा सन्न रह गया। दबंगों ने हाथों में लिए बल्ले से कार के सीसे चकनाचून कर दिए। गुंडई ऐसी कि कार में बैठा मासूम बच्चा और बुजुर्ग भी दबंगों को दिखाई नही दिय…
0 Comments