Breaking News

header ads

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिजनों के पास मौजूद लाइसेंसी हथियारों की शुरू हुई जांच

कानपुर सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिजनों के पास मौजूद लाइसेंसी हथियारों की शुरू हुई जांच अपराधिक मुकदमों के बाद भी क्यों निरस्त नहीं हुए असलहा लाइसेंस कैसे बनते गए हथियारों के लाइसेंस ? जाजमऊ क्षेत्र की महिला के प्लाट में आगजनी के आरोप में जेल गए सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुसीबतों का सिलसिला लगातार जारी है कानपुर पुलिस ने अब इरफ़ान सोलंकी और उनके परिवार के लोगों में मौजूद लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरू कर दी है सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के नाम तीन लाइसेंस है। जो कानूनन नियमानुसार नही है।पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है इरफान सोलंकी और उनके परिवार के हथियारों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।सबसे मुख्य बात यह हैं कि पहले भी कई बार विवाद हुये लेकिन जांच नही हुई और मामले ठंडे पड़ गए।

Post a Comment

0 Comments