Breaking News

header ads

कानपुर-ग्रीन पार्क में आयोजित किया गया भव्य गीता पाठ

*कानपुर-ग्रीन पार्क में आयोजित किया गया भव्य गीता पाठ।* *हजारों लोगों द्वारा एक साथ श्रीमद्भागवत गीता का किया जा रहा पाठ।* *समाजसेवियों द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।* *कमिश्नरेट पुलिस ने आयोजन स्थल पर संभाली सुरक्षा व्यवस्था।* ऐतिहासिक ग्रीन पार्क में भक्तों द्वारा गीता पाठ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। भक्तों द्वारा गीता पाठ के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस सामूहिक श्रीमद्भागवत गीता पाठ में आए हुए भक्तों ने गीता पाठ कर कानपुर को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बनाने का भी प्रयास किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्त एक दूसरे को राधे कृष्ण राधे कृष्ण का संबोधन कर श्रीमद्भागवत गीता के सार को समझाते हुए नजर आए। हर तरफ श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे भक्त अपने आप में भगवान श्री कृष्ण की छवि को ही निहार रहे थे। इस दौरान शहर के आला अफसरों के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग व महापौर प्रमिला पांडे समेत अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया और अपने आपको कृष्ण भक्ति की धारा में लीन कर दिया। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान बसंत लाल एसीपी एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में ग्रीन पार्क व आसपास एंटी सेबोटाज चेक किया गया।पुलिस उपायुक्त पूर्वी शिवाजी अपर पुलिस उपायुक्त मनीष चंद्र सोनकर के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। एसीपी सूक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में सादा वस्त्रों में अराजक तत्वों पर भी नजर रखी गयी।

Post a Comment

0 Comments