*कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो हुआ वायरल*
*मिलेट्रीकट बाल, सिर झुकाए चल रहे छात्र बोल रहे - नमस्ते डॉक्टर साहब*
*सभी ने हांथ पीछे की तरफ़ रखे हैं बांध*
*कोर्ट और सरकार की लाख सख्तियों के बाउजूद नहीं रुक रही जूनियर्स के साथ रैगिंग*
झुका हुआ सर और लाइन में चल रहे इन छात्रों को देख लग रहा है हमारे देश में आज भी अंग्रेजो या मुगलो का शाशन काल है जहा किसी को भी सर उठाने की इजाजत नहीं है.. देश की आजादी को भले ही 75 साल हो गए हो लेकिन ये तस्वीर आजादी के नायको के बलिदान पर पानी फेरती नजर आ रहीं है.... ज़रा पूरा मामला भी जान लीजिये दरसल सर झुका कर लाइन में चल रहे ये मेडिकल छात्र है जिनके. साथ सीनियर्स ने रैंगिग कर इन छात्रों को सीनियर्स ने आदेश दिया है की मिलेट्री कट बाल कटवा कर सिर नीचे करने के साथ ही नमस्ते. डाक्टर साहब बोलते हुए चलना है,,, अब बेबस फ़्रस्टियर के छात्रों के पास भी कोई रास्ता नहीं था जिसके चलते उन्होंने सीनियर्स में मिले आदेश का पालन किया जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आपने ध्यान से नहीं सूना है तो फिर से सुन लीजिये जी हां रैगिंग वही रैगिंग जिससे अजीज आ कर कलेक्टर और डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले कई छात्रों ने अपनीं जान दे दी. मामले बढे तो सरकारों के साथ कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई और रैंगिंग करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा का एलान हुआ.. लेकिन ये तस्वीर बया कर रहीं है की रैगिंग करने वालो में न तो सरकारी आदेशों का कोई असर है न ही क़ानूनी कार्यवाही का डर।
0 Comments