CM योगी के सामने दिखनी चाहिए भीड़
भीड़ में भले ही सफ़ाई कर्मी ही क्यों न हो
बसों से भरकर ले जाया जा रहा भीड़ को
कानपुर नगर निगम झोंक रहा CM योगी की आंखो में धूल
आप भी सुनिए भीड़ तंत्र में क्या कुछ कहा ....
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। वहीं नगर निगम प्रशासन ने भी भी कोर कसर नहीं छोड़ रक्खी थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास किए जाने के साथ ही कर्मचारियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं का लाभ भी देना था।यही वह कारण है जिसकी वजह से नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी बसे लगवा कर संविदा कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को जनसभा स्थल तक पहुंचाया और यह दर्शाने का प्रयास किया कि मुख्यमंत्री की जनसभा में आम कार्यकर्ता व जनता के साथ ही सफाई कर्मचारी भी आए हुए हैं।लोकप्रिय मुख्यमंत्री को रिझाने के लिए नगर निगम के अफसरों ने कहीं से कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी। फिलहाल देखना यह है कि नगर निगम द्वारा किए गए प्रयास कहां तक उसको फायदा पहुंचाते हैं।
0 Comments