योगी के कार्यक्रम में नगर निगम पहुंचा रहा वेंडरों को
वेंडरों को कार्यक्रम में पहुंचाने का जिम्मा उठा रहे नगर निगम के अधिकारी
CM योगी कानपुर को देंगे कई परियोजनाओं का उपहार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नगर आगमन पर नगर निगम ने सभी तरह की तैयारियां पूरी करने के साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे वेंडरों को भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। जनसभा को सफल बनाने के लिए नगर निगम ने शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों और इलाकों में अपनी अपनी गाड़ियां लगाकर सभी को जनसभा स्थल तक पहुंचाने का काम किया। ताकि जनसभा में भीड़ भी हो साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले बेंडर व अन्य लाभार्थी भी दिखाई पड़े। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटे नगर निगम के अफसर फिलहाल इस बात को लेकर काफी चौकन्ने है कि कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो।अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो मुख्यमंत्री के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है।नगर निकाय चुनाव के पूर्व हो रही इस जनसभा को लेकर शहर को भी काफी उम्मीदें हैं ।और मुख्यमंत्री योगी भी शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए 387 करोड़ की परीयोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
0 Comments