Breaking News

header ads

कानपुर की हाईटेक पुलिस का नया कारनामा आया सामने

कानपुर:- कानपुर की हाईटेक पुलिस का नया कारनामा आया सामने गंगा बैराज में बाइक स्टंट का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल पुलिस गुड वर्क दिखाने में बेकसूर की पल्सर गाड़ी किया सीज चकेरी पुलिस आखिर कब बरामद करेगी पिस्टल..! पिस्टल की जगह देशी तमंचा बरामद कर चकेरी पुलिस ने युवक को भेजा था जेल पिस्टल लहरा कर नाचते हुए युवक का वीडियो हुआ था इंटरनेट मीडिया में वायरल यूपी पुलिस की नाकामी के सबूत हैं ये दो बड़े मामले, जानकर हो जाएंगे आप हैरान वीडियो में आप साफ़ देख रहे होंगे की किस तरह एक स्टंटबाज स्पोर्ट बाइक हवा में उड़ा रहा है मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें.. यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि सोशल मीडिया मे छाने के लिए और कुछ लाईक पाने के लिए युवक कानपुर स्थित गंगाबैराज में जानलेवा स्टंट करते हुए दूसरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है| जब इसकी भनक नवाबगंज वाले थानेदार साहब तक पहुंची तो उन्होंने आव देखा न ताव सीधे युवक पर धारा 151 के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल भी सीज कर दी | लेकिन यह क्या मोटर साइकिल का रंग बदल गया या पुलिस वालों की नीयत ? वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख रहे होंगे एक युवक बिना नंबर प्लेट लगाए हरे रंग की स्पोर्ट बाइक से भीड़ वाले इलाके में कलाबाजियां दिखा रहा है और थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा ज़ब्त की हुई बाइक काले रंग की पल्सर है जिसका नंबर यूपी-32 एलडी-7645 है नंबर के आधार पर युवक-तारिक पर कार्यवाही की गई वाह रे..नवाबगंज पुलिस अखिर इतना भी क्या अधिकारियों का दबाव था जिसके चलते भ्रमित करने के लिए किसी और की ही मोटर साइकिल उठा कर सीज कर डाली|| वहीँ दूसरा मामला भी चकेरी पुलिस की ढ़ीलमुल्ता को साफ़ साफ़ बयां कर रहा है| आपको बता दें चकेरी की चौकी लालगबंग्ला क्षेत्र मे फरवरी 2021 को पार्टी में नाचने के दौरान पिस्टल लहराते हुए दीपक भंगड़ नाम के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था| चकेरी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 11 फरवरी 2021 को देशी तमंचे के साथ दीपक भंगड़ को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया था| जिसकी पुलिस ने खूब वाहवाही भी लूटी थी लेकिन पुलिस वाले साहब वाहवाही में इतने मदमस्त हो गए की उन्हें 2 साल तक यह याद नहीं आ रहा की वीडियो में लहराया जा रहा देशी तमंचा है या फिर पिस्टलजरा आप भी देख लीजिए गौर से दीपक के हाथ मे पिस्टल है या फिर देशी तमंचा कानपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्वयं कहा गया था कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान देशी तमंचा बरामद हुआ था। पिस्टल की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे है | आखिर चकेरी पुलिस का पिस्टल बरामद करने का प्रयास और कितने वर्षों तक चलता रहेगा ||

Post a Comment

0 Comments