Breaking News

header ads

CSJM विश्व विद्यालय के फरार कुलपति का सम्मान समाहरोह हुआ आयोजित

कानपुर - *CSJM विश्व विद्यालय के फरार कुलपति का सम्मान समाहरोह हुआ आयोजित* *भ्रष्टाचार की चल रही जांच मामले में फरार चल रहे हैं कुलपति विनय पाठक* *लगभग 2 माह से फरार चल रहे कुलपति का पद और वेतन है बहाल* *जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली प्रदेश सरकार विनय पाठक पर क्यों है महरबान* *सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुचे रसूकदार कुलपति के सम्मान समारोह में शिरकत करने* *नोटो की माला विनय पाठक की फोटो पर पहनाकर बढ़ाया मान* कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के भ्रष्टाचार के मामले में समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए कानपुर विश्वविद्यालय के सामने दरी लगा ली है। हांलकी पूरे मामले में कानपुर कमिश्नरेंट ने गंभीरता दिखाते हुए भारी पुलिस फोर्स विश्वविद्यालय पर तैनात की है। आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कुलपति विनय पाठक को युवाओं का आइकॉन बताया, अपने हाथों में चरण पादुका लेकर प्रोफेसर पाठक को फरार बताया और कहा इसी चरण पादुका खड़ाऊ के भरोसे विश्वविद्यालय को चलाया जा रहा है। इतना ही नही प्रो विनय पाठक को राष्ट्रपति भी बता दिया और कहा कि इसी लिए कोई कार्यवाही नही हो रही है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कहा प्रो पाठक तुसी ग्रेट हो, हजारों करोड़ रुपए कमाने वाला कुलपति ग्रेट हो, और तमाम आरोप लगाते हुए धरना जारी रखा है।

Post a Comment

0 Comments