Breaking News

header ads

बजरंगियों ने जब रोक दी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की गाड़ी

बजरंगियों ने जब रोक दी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की गाड़ी बजरंगियों के गुस्से से भाग खड़े हुये ACP नौबस्ता अभिषेक पांडे जूही स्थित बालाजी संकटहारी मंदिर पर पुलिस की मिलीभगत से कब्ज़ा कराने का आरोप मीडिया के सवाल पूछने पर चुप्पा बन गए एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाण्डेय बजरंगियों को मंदिर पर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने डाल दिया मेन गेट मे ताला कानपुर के जूही थाना क्षेत्र स्थित परमपुरवा मे बालाजी संकटहारी मंदिर बना था जिसमे विधवत पूजा अर्चना होती थी लेकिन हाल ही मे फैक्ट्री कबजाने की नीयत से बालाजी संकटहारी मंदिर मे लगी हनुमानजी मूर्तिया हटा दी गई जिसका आरोप एक महंत ने लगाकर आज DCP साउथ सलमान ताज पाटिल के कार्यालय मे मंत्रोउच्चारण के साथ तांडव कर दिया । महंत को किसी तरह से समझा बुझाकर DCP साउथ ने जूही इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये जब महंत पुलिस के साथ मंदिर गेट पर पहुचे और फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर अपनी व्यथा शोशल मीडिया के माध्यम से बताने लगे इसी मध्य जूही थाना अध्यक्ष पीछे से आए और महंत का मोबाइल छीन लिया लेकिन तब तक महंत की बात बजरंगियों के कानो तक पहुच गई । बजरंगदल पदाधिकारी दिलीप सिंह बजरंगी ने मौके पर पहुचकर मौके पर मौजूद पुलिस से मंदिर की वर्तमान स्थिती दिखाने को कहा जिस पर पुलिस ने मंदिर के एंट्री गेट पर ताला डाल दिया और कई थानो का फोर्स मौके पर बुला लिया । मौके पर पहुचे पुलिस फोर्स के साथ एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाण्डेय ख़ुद मेन गेट से अंदर गए और एक घंटे तक मेन गेट को अंदर से बंद कर लिया गया इस दौरान मेन गेट पर बने होल और दरवाजे के नीचे से मीडिया के साथियो ने वीडियो बनाना चाहा तो एसीपी नौबस्ता ने सिपाहियो को गेट के अंदर खड़ा कर उनके जूतो की कथित दीवार बना दी जिससे मीडिया के कैमरे सच्चाई सामने न ला सके । इस पूरी घटना के दौरान मीडिया को भी कवरेज़ करने से पुलिस ने मौखिक रूप से रोक दिया । तक़रीबन एक घंटे बाद जब ACP अभिषेक पाण्डेय निकले तो उनके साथ एक सरदार और 3 महिलाए थी जिन्हे एसीपी ने गुपचुप ढंग से पुलिसिया जीप मे बैठा लिया लेकिन बजरंगियों को मंदिर के वास्तविक स्थिती दिखाने से इंकार कर दिया बस इसी बात से नाराज़ बजरंगियों ने पुलिसिया जीप को रोक दिया और हंगामा करने लगे बजरंगियों के हमले से भयभीत पुलिस बल ने जबरन बजरंगियों को जीप के सामने से हटा दिया और पुलिस जीप को भगा ले गए और मेन एंट्री गेट पर ताला डाल दिया । पुलिसया क्रत्य से नाराज बजरंगियों ने पुलिस पर जबरन मंदिर की भूमि को कब्ज़ा कराने के लिए मंदिर की मूर्ति गायब कराने का गंभीर आरोप लगा धरना दे दिया इस दौरान पुलिस विरोधी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । वर्तमान समय तक बजरंगियों का धरना जारी है और स्थानीय पुलिस मंदिर की वर्तमान स्थिती बजरंगियों को न दिखाने पर अड़ी हुयी है । सवाल सिर्फ इतना है कि यदि मंदिर से मूर्तिया हटाई नहीं गई है तो फिर पुलिस मंदिर की वर्तमान स्थिती दिखाने से पीछे क्यों हट रही है आखिरकार मीडिया के कैमरो से ऐसा कौनसा मंदिर को ख़तरा है जिसके लिए पुलिस कवरेज़ करने से रोका गया है ।

Post a Comment

0 Comments