कानपुर 06 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी स्टेशन प्लेटफॉर्म के पास ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार तिवारी (50) पुत्र संतोष कुमार तिवारी निवासी 478 ई ब्लाक पनकी में रहकर टेक्सटाइल मिल लखनऊ में इन्सपेक्टर पद पर कार्यरत थे। शनिवार को पनकी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पिता सन्तोष कुमार तिवारी ने बताया कि राजेश शनिवार की सुबह घर से टहलने के लिये निकाल था। राजेश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसका इलाज चल रहा था। कई घंटे बीत जाने के बाद जब राजेश घर नहीं लौटा तो उसको ढूंढने के स्टेशन की तरफ गये। वहां किसी ने बताया कि किसी की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। पास जाकर देखा तो वो उनका बेटा राजेश था। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
0 Comments