Breaking News

header ads

कानपुर के एक दर्जन लोहा व्यापारियों से हुई जालसाजी

कानपुर- कानपुर के एक दर्जन लोहा व्यापारियों से हुई जालसाजी पंजाब के गोविंदगढ़ मंडी का लोहा व्यापारी निकला जालसाज जेएमके इंडस्ट्रीज के पार्टनर गगन बंसल पर लगा फ़्रॉड का गंभीर आरोप कानपुर कमिश्नरेट पुलिस गगन बंसल सहित गुर्गो को जल्द कर सकती है अरेस्ट बीते कुछ समय से कानपुर के व्यापारियों के साथ जालसाजी करने वाला गिरोह सक्रीय है जो पहले तो कानपुर के व्यापारियों के साथ व्यापार करता है और जब मोटा लेनदेन हो जाता है तो पैसा हड़प कर बैठ जाते हैं अगस्त 2022 में कानपुर के लोहा व्यापारी ने पंजाब के गोविन्दगढ़ मंडी स्थित JMK इंडस्ट्रीज के पार्टनर गगन बंसल राकेश बंसल सुरेंद्र बंसल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406,420,467,468,471,504,506 के तहत किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी पीड़ित व्यापारी का आरोप था कि गगन बंसल सहित अन्य आरोपियों ने फ़र्जी ई वे बिल और GST दस्तावेजों में हेरफेर कर लगभग 22 लाख रूपए हड़प लिए। बीती दिनांक 19 अगस्त को गगन बंसल किसी अन्य व्यापारी को अपनी ठगी का शिकार बनाने कानपुर आया था तभी जालसाज गगन बंसल से की लोकेशन पीड़ित व्यापारियों को पता चल गई फ़िर क्या था व्यापारियों ने पुलिस को बुलाकर आरोपी गगन बंसल को बादशाही नाका पुलिस से अरेस्ट करा दिया और फ़िर किदवई नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया लेक़िन पीड़ित व्यापारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए उनका पैसा जल्द वापस करने का आश्वासन देकर गगन बंसल ने मोहलत मांगी और पुलिसिया चंगुल से छूटने ही पीड़िता व्यापारियों को झूठे केस में फसाने की साजिशे रचनी शुरू कर दी। फिलहाल JMK इंडस्ट्रीज के पार्टनर गगन बंसल और उनके कानपुर में रहने वाले सहयोगियों के विरुद्ध पीड़ित व्यापारी लामबंद हो चुके हैं और जल्द फ़्रॉड गैंग के विरुद्ध अलग-अलग कई थानों में कई एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं जिससे संगठित फ़्रॉड गैंग के सभी गुर्गो को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments