Breaking News

header ads

कठुआ मामलाः जम्मू कश्मीर सरकार ने तीन दोषियों के लिए फांसी की मांग की

चंडीगढ़ः जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में जम्मू कश्मीर सरकार ने तीन दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर सरकार ने से पठानकोट की अदालत से आजीवन कारावास की सजा पाने वाले तीन दोषियों की सजा बढ़ाकर उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ मामला है और दोषी मृत्युदंड के हकदार हैं.
इसके अलावा राज्य सरकार ने बरी किए गए एक आरोपी विशाल जंगोत्रा की रिहाई और तीन पुलिसकर्मियों को साजिश रचने के मामले में में कम सजा दिए जाने को भी कश्मीर सरकार ने चुनौती दी है.
सरकार की तरफ से दाखिल कुल तीन अपील याचिकाओं पर सात अगस्त को सुनवाई की जाएगी.
अपील याचिका में कहा गया, ‘यह कोई ऐसा मामला नहीं है कि जहां आरोपियों ने अचानक हिंसक होकर या फिर बहककर इस वारदात को अंजाम दिया हो. यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया अपराध है. पीड़िता को साजिश के तहत निशाना बनाया गया और रंजिश के चलते आठ साल की मासूम लड़की से रेप कर उसकी हत्या की गई.’
पठानकोट के विशाल अदालत ने 10 जून को छह दोषियों में से तीन को बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया गया था जबकि तीन को सबूत मिटाने का दोषी माना गया.
सरकार की अपील इस लिहाज से भी खास है कि सजा को बढ़ाए जाने की मांग उनकी तरफ से ही की जा सकती है. शिकायतकर्ता आरोपी की रिहाई को चुनौती दे सकता है.
बता दें कि पीड़ित के पिता की तरफ से पहले ही विशाल जंगोत्रा की रिहाई को चुनौती दे दी गई है और बेंच को सजा बढ़ाए जाने के लिए संज्ञान लेने की मांग की जा चुकी है.
सांझी राम, प्रवेश कुमार, दीपक खजुरिया को 302, 376, 120बी, 363 के तहत दोषी करार देकर आजवीन कारावास की सजा सुनाई गई थी जबकि पुलिसकर्मी आनंद दत्ता, सुरेंद्र कुमार, तिलक राज को 201 के तहत दोषी मानते हुए पांच साल के कारावास  की सजा सुनाई गई थी.
गौरतलब है कि इन तीनों दोषियों ने सजा सस्पेंड करने की मांग भी की है.
आरोपपत्र के अनुसार, पिछले साल 10 जनवरी को अगवा की गई आठ साल की बच्ची को कठुआ जिले के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया गया. उसे चार दिन तक बेहोश रखा गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.