Breaking News

header ads

केडीए ज़ोन 3 में बिल्डरों को अवैध निर्माण में मिलती है विशेष छूट



 

:- केडीए ज़ोन 3 बना अवैध बिल्डरों का सेफ ज़ोन,

:- केडीए ज़ोन 3 में बिल्डरों ने किये बेतहासा अवैध निर्माण,

:- जूही स्थित W-521 अपार्टमेन्ट को केडीए प्रवर्तन विभाग ने वर्ष 2013 में किया था सील,

:- अपार्टमेन्ट सीलिंग के बाउजूद बिल्डर ने बेच डाले फ़्लैट,

:- केडीए में जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय क्यों नही ?

 



कानपुर विकास प्राधिकरण का ज़ोन 3 क्षेत्र बिल्डरों के लिये सेफ ज़ोन बन चुका है ज़ोन 3 अंतर्गत बिल्डर बड़ी ही आसानी से आवासीय नक्सा प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर अवैध अपार्टमेंट्स खड़े कर रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त फ्लोर्स पर फ्लैटों का निर्माण कराकर धडल्ले से आम जनता को टोपी पहनाने से बाज़ नहीं आ रहे |

कानपुर विकास प्राधिकरण के ज़ोन तीन जूही क्षेत्र में स्थित W - 521 का नक्सा आवासीय एवं 2nd फ्लोर तक का कानपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत हुआ था लेकिन बिल्डर ने आवासीय नक्से पर 4th फ्लोर तक निर्माण कराकर अपार्टमेन्ट बना कर खडा कर दिया | बिल्डर द्वारा निर्मित अवैध अपार्टमेन्ट W – 521 जूही को कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग द्वारा वर्ष 2013 में सील कर दिया गया था परन्तु कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग और बिल्डर के गठजोड़ का परिणाम कुछ ऐसा हुआ कि अपार्टमेन्ट सीलिंग मात्र केडीए की फाइलों में ही सिमट कर रह गयी और सील अपार्टमेन्ट के समस्त फ्लैटों को अनैतिक तरीके से बिल्डर द्वारा बेच डाला गया |

वर्तमान केडीए ज़ोन 3 प्रवर्तन प्रभारी अतुल मिश्रा से जब इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी तो टेप-रिकार्ड की तरह वही पुराना राग अलापा गया कि तुरंत सम्बन्धित अधिकारियों से जांच कराते हैं |

केडीए ज़ोन 3 का जूही W-521 अपार्टमेन्ट मात्र केडीए प्रवर्तन विभाग और बिल्डर के अनैतिक गठजोड़ का नमूना है जबकि इस ज़ोन के लुटेरों की लम्बी सूची है पूर्व से लेकर वर्तमान तक सब कुछ जानबूझकर नजर अंदाज किया जा रहा है कानपुर विकास प्राधिकरण में सम्बन्धित अधिकारियों की लायबिलिटी तय न होने के कारण मदमस्त सेटिंग-गेटिंग का फिक्स गेम जारी है |

Post a Comment

0 Comments