Breaking News

header ads

सीएम योगी को केडीए का ठेंगा

आशीष अवस्थी  

 

:- केडीए सीमा में जारी अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट,

:- अवैध हाउसिंग प्रोजेक्टों पर केडीए महेरबान,

:- तालमेल के खेल से बढ़ रहा भ्रष्टतंत्र का मेल,

:- सिलवासा ग्रुप,VACL ग्रुप,स्नेहा डेवलपर्स आदि के जारी अवैध प्रोजेक्ट,

:- जानकारी के बाउजूद केडीए की चुप्पी,

 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों को बेबाकी से बोल चुके हैं कि यदि आप कार्यवाही में सक्षम नहीं है तो छोड़ दे कुर्सी” लेकिन शायद सीएम योगी अंतर्गत आने वाले प्राधिकरण मंत्रालय के अफसरों तक सीएम योगी का फरमान नही पहुच सका है |

कानपुर विकास प्राधिकरण ने कानपुर महानगर का सुनियोजित विकास भले ही न किया हो लेकिन अवैध हाउसिंग डवलपर्स को जानबूझकर बढावा देकर अपनी तिजोरियों का खूब सुनियोजित विकास किया है शायद यही कारण है कि अवैध हाउसिंग डवलपर्स अब बेधडक होकर मनमाफिक कंक्रीट का मकडजाल फैला रहे हैं और गड्डियों के बोझ के तले दबे प्राधिकरण अधिकारी अवैध हाउसिंग सोसाइटी बसाने वालों के सामने आँख तक दिखाने का माजदा नही जुटा पा रहे हैं |


 

VACL ग्रुप:- कानपुर विकास प्राधिकरण सीमा अंतर्गत VACL ग्रुप के आधा दर्जन अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट जारी हैं कानपुर के पनकी, गंगागंज,रतनपुर,नौबस्ता,पहाडपुर क्षेत्र में VACL ग्रुप घर के खरीददारों को लुभावने सपने दिखाकर अपना शिकार बना रहा है जबकि VACL ग्रुप के हाउसिंग प्रोजेक्ट कानपुर विकास प्राधिकरण में रजिस्टर्ड नहीं हैं बिना केडीए से ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये हाउसिंग प्रोजेक्ट VACL ग्रुप द्वारा अवैध निर्मित किये जा रहे है |

 


सिलवासा ग्रुप:- कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में नर्वल तहसील का भिटारा गाव आता है इसी गाव की भूमि पर सभी मानको को ताक़ पर रखते हुये सिलवासा ग्रुप द्वारा सिलवासा वैली नामक हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है सिलवासा ग्रुप द्वारा भिटारा गाव की जिस भूमि पर सिलवासा वैली का निर्माण किया जा रहा है उस भूमि का भू-प्रयोग परिवर्तन भी नियमानुसार सिलवासा ग्रुप द्वारा नहीं कराया गया है सिलवासा वैली प्रोजेक्ट का ले-आउट प्लान एवं रजिस्ट्रेशन भी कानपुर विकास प्राधिकरण से नहीं कराया गया है |



 

स्नेहा डवलपर्स:- कानपुर नगर के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत पांडू नदी के समीप बने स्नेहा डवलपर्स का हाउसिंग प्रोजेक्ट आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश को मुह चिढा रहा है सीधे तौर पर कहे तो सर से लेकर पैर तक यह हाउसिंग सोसाइटी अवैध है |

 

जिम्मेदार कौन:- कानपुर विकास प्राधिकरण अंतर्गत विकसित हो रहे अवैध हाउसिंग प्रोजेक्टस पर नकेल कसकर सही दिशा में लाने की जिम्मेदारी कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर है कानपुर विकास प्राधिकरण को बहुतेरी शक्तियाँ प्राधिकरण एक्ट के तहत प्राप्त है जिनका उपयोग करके प्राधिकरण के अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाले प्रतेक अवैध निर्माण पर सीधे कार्यवाही कर सकते है |


सीएम योगी के आदेशों को ठेगा:- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन मंत्रालय की बाग़डोर अपने हाँथ में ले रखी है सीएम योगी आदित्यनाथ विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे है परन्तु उनके ही आधीनस्त कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण सीधे तौर पर एक के बाद बड़े कारनामों को अंजाम देकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को ठेगा दिखा रहे है |

 

 अनैतिक लाभ से गर्म हो चुकी जेबों का भार शायद पदस्त जिम्मेदारियों के भार से ज्यादा होने के कारण कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की कमर अवैध हाउसिंग डवलपर्स के आंगे झुक चुकी है |

Post a Comment

0 Comments