खास
:- केडीए अधिकारियों की खुली पोल,
:- सिर्फ दस्तावेजों में सील किये बिल्डर के अपार्टमेन्ट,
:- अपार्टमेन्ट सीलिंग के बाद भी बिल्डर ने बेच डाले फ़्लैट,
:- KDA ज़ोन 3 जूही ब्लाक W-521,529,530 में बिल्डर ने कराये अवैध निर्माण,
:- मीडिया ब्रेक के खुलासे पर KDA जोनल अधिकारी अतुल मिश्रा ने साधी चुप्पी,
:- अतुल मिश्रा की चुप्पी में छुपे बड़े राज |
कानपुर विकास प्राधिकरण ज़ोन 3 के एक्स०इ०एन० अतुल मिश्रा यू तो अपनी मधुर वाणी के लिये जाने जाते हैं लेकिन जब KDA एक्स०इ०एन० अतुल मिश्रा से उनके ही ज़ोन में जारी बिल्डरों के बड़े कारनामों पर सवाल किये जाये तो उनकी बोलती बंद हो जाती है शायद उनकी चुप्पी टूटने से उत्तर प्रदेश सरकार को भारी भरकम राजस्व का नुकशान हो सकता है |
कानपुर विकास प्राधिकरण के ज़ोन तीन में बिल्डर समरजीत श्रीवास्तव का सिक्का चलता है बिल्डर का रसूक भी ऐसा की प्राधिकरण में बैठे अतुल मिश्रा जैसे अधिकारियों की जुबान भी बिल्डर के अवैध निर्माण के विरुद्ध नहीं खुल पाती,शायद इसी लिये KDA के दस्तावेजों में W-521,529,530 पर कार्यवाही दर्शाकर इतिश्री मात्र कर ली गयी और फिर बदमाश बिल्डर को सील अपार्टमेन्ट के अवैध फ्लैटों के विक्रय का मौखिक लाइसेंस थमा दिया गया | फिर क्या था छत की चाहत में भटक रहे भोले- भाले लोगों को बदमाश बिल्डर ने अपना शिकार बना कर अवैध फ्लैटों को बेच दिया और KDA के होनहार मातहत अपनी पीठ थपथपाते रहे |
बदमाश बिल्डर और KDA की मिलीभगत का खुलासा जब “मीडिया ब्रेक” ने तथ्य संगत करना सुरु किया तो KDA के बेहद ईमानदार अतुल मिश्रा जैसे मातहतो ने अपनी जुबान पर ताला जड़ लिया | मान्यवरों की चुप्पी और मीडिया ब्रेक के पास मौजूद तथ्य यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि बहुमत वाली योगी सरकार के सिपहसालार बदमाश बिल्डरों के साझेदार बन अपनी गठबंधन की सरकार चला रहे हैं |
0 Comments