Breaking News

header ads

KDA का मुन्ना निकला मुन्ना भाई MBBS


 

:- KDA के एक दर्जन भूखंड मुन्ना ने  लिये हडप,

:- पनकी क्षेत्र को बनाया अपना सेफ जोन,

:- हडप किये गये भूखंड में कही हॉस्टल तो कही किरायेदारी है जारी,

:- KDA अभिलेखों में फर्जी अंकन कर  किया खेल,

:- चतुर्थ श्रेणी KDA कर्मी बना पनकी का सबसे बड़ा सरकारी भूमाफ़िया,

 

आते रहे अधिकारी – जाते रहे अधिकारी लेकिन धीरे - धीरे KDA की फाइलों में गुपछुप फर्जी अंकन का खेल कर चतुर्थ श्रेणी कर्मी मुन्ना बन गया KDA का मुन्ना भाई MBBS.



KDA के मुन्ना की जैसे – जैसे KDA में नौकरी अवधि बढती गई वैसे – वैसे मुन्ना की प्रपार्टियो की संख्या भी बढती गई कहने को तो मुन्ना KDA का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था लेकिन प्रापर्टी बनाने के मामले में मुन्ना KDA की सरकारी योजनाओं से भी तेज़ी से आंगे बढ़ता गया भले ही KDA के ज्यादातर प्रोजेक्ट फेल होते रहे हो लेकिन मुन्ना का मिशन पनकी प्रोजेक्ट दिन दूनी रात चौगुनी गति से चलता रहा ।


 

मीडिया ब्रेक” की इन्वेस्टिगेशन टीम ने कई दिनों की पड़ताल के बाद मुन्ना की एक – एक कर बहुतेरी प्रापर्टियो का पता लगाना सुरु किया तो धीरे – धीरे इन प्रापर्टियो की संख्या दिन प्रति दिन बढती गयी, अब तक मीडिया ब्रेक टीम मुन्ना की एक दर्जन प्रापर्टियो तक पहुच चुकी है जो कि सिर्फ पनकी के अलग – अलग ब्लाको में रंगरोहन के साथ खडी हैं मुन्ना प्रापर्टीज़ के सम्बन्ध में जब कानपुर विकास प्राधिकरण में पड़ताल सुरु हुयी तो धीरे – धीरे मुन्ना का कच्चा चिट्ठा खुलना सुरु हो गया |


ट्रांसफर पोस्टिंग में KDA के अधिकारियों का आवागमन तो होता रहा लेकिन KDA अधिकारियों की फाइलों को संजोकर रखने वाले कारीगर कर्मचारी मुन्ना को फाइलों में हेरफेर कर फर्जी अंकन करने देते रहे सिर्फ इतना ही नहीं जब कभी मुन्ना के कारनामे उजागर भी हुये तो हम प्याला हम निवाला की तर्ज पर फाइलों को दबा दिया गया क्योकि उत्तर प्रदेश में कहावत है न “चोर चोर मौसेरे भाई”, अगर मुन्ना का इंद्रजाल खुल जाता तो KDA में फाइल फॉलोवर करने वाले कारीगर सफेद्पोस कर्मचारियों के नाम भी  इंद्रधनुष के रंगों की तरह उजागर होकर उत्तर प्रदेश शासन को अपनी ओर आकर्षित करने लगते ।

मुन्ना का पिटारा ........ comming Soon .

Post a Comment

0 Comments