Breaking News

header ads

कैमरे में कैद कानपुर ट्रैफ़िक पुलिस की काली कमाई का सच

https://www.youtube.com/redirect?redir_token=tZIxCZoLg1GxOv0ZPwrNl8T5WCZ8MTU3NjY1ODI4M0AxNTc2NTcxODgz&q=http%3A%2F%2Fwww.mediabreak.in%2F2019%2F12%2Fblog-post_16.html&v=Ltqkm3utfos&event=video_description
:- ट्रक क्लीनर से टाटमील चौराहे पे बने कैबिन में कमाई करता कानपुर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही अक्षय कुमार यादव

:-चन्द पैसों के लिए सारे नियम ताक पर रखती यूपी की आदर्श पुलिस

:-ट्रक पास करने के नाम पर क्लीनर से वसूले 200 रुपये

स्लग:- कानपुर जहाँ एक तरफ पुलिस विभाग से  भ्र्ष्टाचार खत्म करने और बेहतर पुलिसिंग के बड़े बड़े दावे प्रदेश सरकार और पुलिस के आला अधिकारियों  द्वारा किये जाते रहे है। वही एक बार फिर कानपुर ट्रैफिक पुलिस का काला सच आप सभी के सामने है । ये सारी सच्चाई खुद उस ट्रक क्लीनर ने बताई के गाड़ी पास करने का पैसा टी आई साहब को देना पड़ता है चन्द रुपयो के लिए अपने फर्ज से मुँह फेरने वालो पे क्या करवाई होगी ये तो वक़्त बताएगा लेकिन इस तरह की लापरवाही के कारण ही कई बड़ी घटनाए होती रहती है। जिस तरह से अपनी जेब गर्म  करके ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ाई गई और तो और ट्रक को बिना ये जाने के ट्रक में क्या है शहर में एन्ट्री दे दी जाती है। भविष्य में इस तरह की लापरवाही के कारण अशान्ति चाहने वालो के लिए किसी  बड़ी घटना को अंजाम दे देना कोई बड़ी बात नही होगी

Post a Comment

0 Comments