Breaking News

header ads

नही खुली कलक्टरगंज थोक मंडी


              "नही खुली कलक्टरगंज थोक मंडी"


:- कानपुर डी एम के आदेशों के बाद भी बंद है कानपुर कलक्टरगंज थोक मार्केट,:- थोक दुकाने न खुलने से फुटकर दुकानो तक नही पहुच रही आवश्यक सामग्री,:- थोक मार्केट की बंदी कर रही कालाबाज़ारी का पुरजोर समर्थन,:- महंगी सामग्री बेचना फुटकर दुकानदारों की बनी मजबूरी,:- ज़िला अधिकारी ने थोक मार्केट सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने के दिये थे आदेश,


















कानपुर महानगर में थोक मार्केट से ही फुटकर दुकानदारों तक आवश्यक रोजमर्रा की सामग्री पहुचती है और फुटकर दुकानदारों से आम जनता के घरों तक पहुचती है आवश्यक सामग्री ।

थोक मार्केट से फुटकर दुकानदारों और फुटकर दुकानदारों से आम जनता तक आवश्यक रोजमर्रा की सामग्री उचित मूल्य पर पहुचती रहे इसीलिये ज़िला अधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने थोक मार्केट सुबह 6 बजे रात्रि 8 बजे तक निरंतर खुलने के आदेश दिए थे परंतु "मीडिया ब्रेक" की पड़ताल में पता चला कि कलक्टरगंज थोक मार्केट बंद है जिसकी वजह से विभिन्न दुकानों तक रोज़मर्रा की सामग्री नही पहुच पा रही है जानकारी करने पर कुछ व्यापारियों से जुड़े लोगों ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा तय दर पर थोक बाज़ार के दुकानदार सामग्री देने को तैयार नही हैं और चोरी - छिपे महंगे दर पर सामग्री बेच रहे हैं जिसकी वजह से आम जनता को उचित दर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध होने में परेशानियां हो रही है ।

"मीडिया ब्रेक" ज़िला अधिकारी से अपील करता है कि वह स्वयं अथवा अपने विश्वसनीय अधिकारियों को स्वयं बाज़ार में उतर कर वास्तविकता का पता लगाने की अपील करता है जिससे "करोना काल" से जूझ रही समस्त जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।


Post a Comment

0 Comments