Breaking News

header ads

"कानपुर में बेशर्म जमातियों की आने लगी अक्ल ठिकाने"


"कानपुर में बेशर्म जमातियों की आने लगी अक्ल ठिकाने"




:- सताने लगा कोरोना से मौत का खौफ़,

:- आने लगी परिवार की याद,

:- डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाने लगे जमाती,

:- कोरोना से बचा लेने की लगा रहे अब गुहार,

:- मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी ने दी जानकारी।


कानपुर में अब तक जो बेशर्म जमाती डाक्टरों को अपना दुश्मन मानकर बेहूदगी भरा बर्ताव कर रहे थे वह अब कोरोना के खौफ से डॉक्टरों के आंगे जिंदगी की भीख मांग रहे हैं अब तक जो जमाती मुर्ग-मुसल्लम, बीड़ी-सिगरेट की मांग कर रहे थे वह अब अपने परिवारों की दुहाई देकर दवा मांग रहे हैं ।

कानपुर के हैलट अस्पताल में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना वॉर्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ अभद्रता की, उन पर थूका और गालीगलौज भी की थी लेकिन अब इन्हें संक्रमण का डर सता रहा है ये जमाती पैरामेडिकल स्टाफ के सामने बिलख-बिलख कर रो रहे हैं जमातियों ने पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा कि हमें घरवालों की याद आ रही है बस आप लोग हमारी जान बचा लीजिए।
डॉक्टरों ने इन जमातियों का हौंसला बढाया पैरामेडिकल स्टॉफ ने जमातियों को समझाया कि जल्दी ठीक होने के लिए आप लोग प्रोटोकॉल का पालन करें। डॉक्टरों की बात मानें और समय से दवा खाएं।

Post a Comment

0 Comments