Breaking News

header ads

"कानपुर के गुंडे"

"कानपुर के गुंडे"

:- एक-एक कर किया जा रहा गुंडों को चिन्हित,

:- चमनगंज के गुंडों पर सुरु हुयी कार्यवाही ।






झुंड और भीड़ के बल पर पुलिस कर्मियों को उल्टेपाव भागने पर मजबूर करने वाले "कानपुर के गुंडे" अब सबक सीखने के लिये तैयार हो जाये।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर की घटना का संज्ञान लिया गया है जिसके बाद से "चमनगंज के गुंडों" का चमन उजाड़ने के लिये कानपुर प्रशासन ने दम भर लिया है। चमनगंज क्षेत्र में कल पुलिस कर्मियों सहित स्वास्थ्य टीम पर समुदाय विशेष वाली भीड़ ने धावा बोल दिया था इस भीड़ के वीडियों फुटेज के आधार पर 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लगभग 30 से 35 चमनगंज के गुंडे पुलिस की रडार पर हैं जिन्हें कभी भी पुलिस उनके बिलों से निकाल सकती है इसके अलावा 200 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सबक सिखाने की तैयारी कानपुर पुलिस कर चुकी है। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय की भाषाशैली यह स्पष्ट करती है कि "चमनगंज के गुंडो" की दुर्दशा देखकर आंगे से कोई भी कानपुर का गुंडा किसी भी कोरोना फाइटर्स की तरफ आंख उठाकर देखने की हिमाकत नही करेगा।

Post a Comment

0 Comments