Breaking News

header ads

"कानपुर का क़िदवई नगर H-2 ब्लाक बन सकता है नया कोरोना हॉट स्पॉट"



क़िदवई नगर H-2 ब्लाक में आया नया कोरोना  पॉजिटिव केस,

चन्द्र गंगा अपार्टमेंट की 6 वी मंजिल में रहना वाला 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजटिव,

एक माह पूर्व चीन के हांग-कांग से आया था बुजुर्ग व्यक्ति का परिजन,

पूरे परिवार को किया गया क्वारेंटाइन,

चन्द्र गंगा अपार्टमेंट को किया गया हाई रिस्क घोषित,


कोरोना पेशेंट के संपर्क में आये सभी लोगों की तलास जारी,

कानपुर में कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 29 पहुची ।

कानपुर का क़िदवई नगर H-2, ब्लाक एरिया नये हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है H-2 ब्लाक के चन्द्र गंगा अपार्टमेंट के 6 वी मंजिल में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है कोरोना पॉजटिव बुजुर्ग का परिजन लगभग एक माह पूर्व चीन के हांगकांग शहर से वापस आया है जिसके बाद से यह सभी अपने परिवार के साथ रह रहे थे बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना कोरोना टेस्ट निजी पैथोलॉजी में कराया था जिसकी रिपोर्ट अब पॉजटिव आई है रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराते हुये पूरे परिवार को क्वारेंटाइन करते हुये चन्द्र गंगा अपार्टमेंट को हाई रिस्क घोषित दिया है इसके साथ ही कोरोना पॉजटिव पेशेंट की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन प्रारंभ होने के समय से ही यह बुजुर्ग पास के संजय वन में मार्निंग वॉक करने के लिए जाया करता था ऐसे में अब ज़िला प्रशासन H-2 ब्लाक क्षेत्र को नये हॉट स्पॉट के रूप में देख रहा है।

Post a Comment

0 Comments