Breaking News

header ads

"केयरटेकर से छिना प्रभार,लगा था 2 करोड़ का तेल डकारने का आरोप"


:- कालिक की कोठरी से फिर निकला काली कमाई का जिन्न,

:- KDA केयरटेकर पर लगा था 2 करोड़ के डीज़ल घोटाले का आरोप,

:- कानपुर विकास प्राधिकरण का भ्र्ष्टाचार हुआ जग जाहिर,

:- सीएम योगी के अधीनस्त विभाग को कब मिलेगी भ्र्ष्टाचार से मुक्ति ?


कानपुर विकास प्राधिकरण में घोटालें उजागर होना कोई नई बात नही है लेकिन उत्तर प्रदेश में महंत योगी आदित्य नाथ की सरकार हो और उनके ही अधीनस्त विभाग में जमीन से लेकर ईंधन तक में घोटाला हो जाना अपने आप में बड़ी बात है।

कानपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत केयरटेकर रविन्द्र प्रकाश पर कुछ माह पूर्व प्राधिकरण के कर्मचारी नेता बचाऊ सिंह ने ईंधन घोटालें का गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद केडीए सचिव एस पी सिंह प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी सहित कमिश्नर कानपुर मंडल ने एक के बाद एक जांच के आदेश जारी किये थे जांच दर जांच के खेल में समय बढ़ता गया फिर कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से मामला टलता रहा लेकिन लॉक डाउन 0.3 में छूट मिलते ही KDA के डीज़ल घोटाले की जांच पर सवाल उठने लगे, ऐसे में घोटालें की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को अपनी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करनी पड़ी जिसके बाद अब केयर टेकर रविन्द्र प्रकाश से प्रभार छीनते हुये मुकेश अग्रवाल को केयर टेकर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है हालांकि डीज़ल घोटाले पर अभी विभागीय कार्यवाही एवं कानूनी कार्यवाही होना बाक़ी है। उत्तर प्रदेश शासन और आम जनता के मध्य KDA की छवि धूमिल न हो शायद इसीलिये रविन्द्र प्रकाश के साथ ही अन्य कई लोगों के कार्यभार में भी परिवर्तन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments