Breaking News

header ads

"कानपुर प्रशासन ट्रकों से सप्लाई कर रहा प्रवासी लोगों को"



:- प्रवासियों को कानपुर से भेजने के लिये बसें पड़ी कम,

:- ट्रकों में जानवरों के तरह लादकर भेजा जा रहा प्रवासियों को,

:- कानपुर प्रशासन खुद उड़ा रहा उ०प्र० शासन के निर्देशों की धज्जियां,

:- भार वाहनो से प्रवासी मानवों की सप्लाई,



:- आंखे खोल कर देख लो कानपुर प्रशासन की करतूत।


तस्वीरें कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चकेरी नेशनल हाइवे की हैं जहा से प्रवासी मजदूरों को ट्रकों के माध्यम से अन्य जनपदों में सप्लाई किया जा रहा है इस मानव सप्लाई चेन को बदस्तूर जारी रखने के लिये चकेरी पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है जो ट्रकों को रोक कर उनमें प्रवासी मानवों को  भेड-बकरियों की तरह लादकर उनके अपने ज़िलों में सप्लाई कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके अपने जनपदों में रोडवेज बसों के माध्यम से पहुचाने के लिये ज़िला प्रशासन को निर्देश दिये थे जिसके तहत कानपुर ज़िला प्रशासन ने रोड़वेज बसों का परिचालन कर प्रवासी लोगों को उनके गृह जनपद भेजने का प्रबंध किया है जो कि बदस्तूर जारी भी है लेकिन चकेरी नेशनल हाइवे पर ट्रकों में लादकर भेजे जा रहे प्रवासी परिवारो को देखकर लगता है कि कानपुर ज़िला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था न काफ़ी है क्योंकि ट्रकों में लदा सामान और उस पर प्रवासी मजदूरों को लादकर सप्लाई किया जाना उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी लॉक डाउन दिशा निर्देशों के विरुद्ध है। कानपुर प्रशासन का यह कदम अन्य जनपदों के लिये कोरोना कैरियर भी साबित हो सकता है क्योंकि ट्रकों में भेड-बकरी की तरह लादे गये प्रवासी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब नही है।

Post a Comment

0 Comments