Breaking News

header ads

"थानेदार साहब ...कोरोना अंकल इन्हें भी नही बख्शेंगे"!



:- थाना तो करा लिया सेनेटाइज,

:- सेनेटाइज कर्मी को भी कोरोना नही पहचानता,

:- बिना मास्क के ही सेनेटाइज कर्मी से पुलिस थाना कराया सेनेटाइज,

:- जनता करे तो अपराध आप करें तो सब माफ,

:- भूल से कुछ सीखिये जनाब।



कोरोना अंकल किसी से भी याराना नही निभाते फिर चाहें आम हो या ख़ास। और तो और कोरोना अंकल को पुलिस की एफआईआर का खौफ़ भी नही है इसीलिये भारत सरकार सहित राज्य सरकारों ने सभी के लिये मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है फिर चाहे वह सेनेटाइजर से भरा डब्बा अपनी पीठ पर लादकर चलने वाला सेनेटाइज कर्मी ही क्यों न हो ।

यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं यह कानपुर के कोरोना रेड ज़ोन घोषित क्षेत्र स्थित चमनगंज थाना परिसर की हैं कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना वायरस को नष्ट करने के उद्देश्य से पूरे थाने को सेनेटाइज कराया जा रहा है लेकिन जो कर्मी थाने को सेनेटाइज कर रहा है उसके चहरे पर कोई मास्क नही है और हांथों में गल्पस भी नही है या यूं कहें कि किसी भी प्रकार का कोई कोरोना प्रोटेक्शन नही लिया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नवसिखिया व्यक्ति की पीठ पर सेनेटाइज मशीन लादकर कोरोना वायरस को थाना परिसर से भगाने के लिये छोड़ दिया गया हो।

आपको बता दे कि चमनगंज पुलिस ने प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस कर्मी चमनगंज थाने की हवालात में ले गये थे लेकिन जब आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उनमें से एक आरोपी कोरोना पॉजटिव पाया गया जिसके बाद चमनगंज थाना परिसर के संपर्क में आये पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों में कोरोना भय व्यापत है आनन-फानन में सभी आरोपियों को नियमानुसार मेडिकल टीम के सुपुर्द कर दिया गया और थाना परिसर को घातक केमिकल से सेनेटाइज कराने का निर्णय लिया गया जिसके बाद कि तस्वीरें आपके सामने हैं।

यदि कानून की दृष्टि से देखा जाये तो वर्तमान समय में थानेदार द्वारा किया गया कृत्य कोरोना कैरियर जैसे अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर थानेदार चाहें तो स्वयं अपने विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।मीडिया ब्रेक की ख़बर का सिर्फ इतना ही मक़सद है कि किसी की भी जिंदगी को ख़तरे में डालना उचित नही है फिर चाहे वह सेनेटाइज कर्मी ही क्यों न हो।

Post a Comment

0 Comments