Breaking News

header ads

"सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया सरेंडर"


:- अन्य जनप्रतिनिधि कब करेंगे सरेंडर ?

:- चौबेपुर पुलिस ने दर्ज किया था 4100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा,

:- सपा विधायक ने किया जुर्म स्वीकार,

:- अज्ञात नही,ज्ञात हैं हम,

:- करो नियमानुसार कार्यवाही ।



शोभन सरकार के ब्रह्मलीन होने की खबर मिलते ही अंतिम दर्शन करने के लिये भक्तों का जनसमूह शोभन आश्रम में उमड़ा था जिसकी वजह से शोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी अधिनियम का उलंघन हुआ था कानून का उलंघन होने पर कानपुर देहात अंतर्गत आने वाले चौबेपुर थाना अध्यक्ष ने लगभग 4100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी चौबेपुर थाना अध्यक्ष द्वारा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर का विरोध करते हुये स्वयं अपना गुनाह क़बूल करते हुये थाना चौबेपुर में सरेंडर कर दिया और थाना अध्यक्ष को अवगत कराया कि हम स्वयं शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुये थे जिसके बाद थाना अध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत निजी मुचलके पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को रिहा कर दिया।

सपा विधायक की पहल से एक बात तो आइने की तरह साफ है कि चौबेपुर थाना अध्यक्ष ने जानबूझकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था जबकि शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में सत्ताधारी दल सहित अन्य राजनैतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे ऐसे में बाक़ी जनप्रतिनिधियों का स्वयं सामने न आना उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाता है ।

Post a Comment

0 Comments