Breaking News

header ads

"कानपुर पीता है कोरोना युक्त नमस्ते इंडिया दूध" ?



:- गाढ़ा मज़ा में ताज़ा कोरोना परोस रहा RSPL ग्रुप ?

:- कोरोना फैक्ट्री से सीधे निकल कर आपके घर पहुचता रहा कोरोना ?

:- प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन तक ने मूंदे रखी अपनी आंखें,

:- RSPL ग्रुप की कोरोना फैक्ट्री की हक़ीक़त मीडिया ब्रेक के कैमरे पर,

:- नामी कम्पनी के आगे घुटनों पर प्रशासन।

पैकेट बंद दूध और दवा को कोरोना काल के दौरान कभी भी प्रतिबंधित नही किया गया क्योंकि यह हर घर के नौनिहालों सहित अन्य सदस्यों के लिये बेहद आवश्यक था लेकिन जनता और सरकार के इसी विश्वास के साथ छल करते हुये RSPL ग्रुप के नमस्ते इंडिया दूध ब्रांड ने जनता को कोरोना से बचाव के सभी मानकों को दरकिनार करते हुये दूध की सप्लाई सुनिश्चित की है।

कानपुर में RSPL ग्रुप द्वारा संचालित नमस्ते इंडिया दूध के अलग - अलग क्षेत्रों में प्लांट स्थापित हैं इन दूध प्लांटों से शहर सहित आस-पास के ज़िलों में पैकेट बंद दूध की सप्लाई होती है जिसे कोरोना महामारी में भी आवश्यक सेवाओं में आने के कारण रोका नही गया लेकिन RSPL ग्रुप ने उत्तर प्रदेश शासन सहित स्थानीय प्रशासन की छूट का गलत फ़ायदा उठाते हुये जनता के भरोसे को भी तोड़ा है ।

नमस्ते इंडिया के प्लांट में घूमते लोगों पर गौर कीजिये किसी के चहरे पर कोई मास्क नही है यूनिट के इंट्रेन्स गेट पर थर्मल स्कैनिंग की कोई व्यवस्था नही है नमस्ते इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों सहित आने जाने वालों के पास सेनेटाइजर भी मौजूद नही है जबकि यह सभी उपाय कोरोना महामारी के दौरान स्थापित करके ही यूनिट का संचालन किया जाना था लेकिन कोरोना काल के प्रारंभ से अब तक नमस्ते इंडिया यूनिट बिना मानकों के ही चलती रही और नियमित रूप से आपके घरों तक दूध पहुचाती रही जबकि नमस्ते इंडिया के यूनिटों में कर्मचारियों से लेकर दूध को अन्य स्थानों तक पहुचाने वाली गाडियों के चालक विभिन्न जगहों से आते जाते रहे और हम आप तक अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना कैरियर का काम करते रहे।

Post a Comment

0 Comments