Breaking News

header ads

"कलम की सुनवाई नही तो रक्त की पुकार सुन लो महाराज"


:- रक्त से लिखा कांग्रेसी नेता ने पत्र,

:- अजय कुमार "लल्लू" को रिहा करें योगी सरकार,

:- कलम की स्याही सूख चुकी,

:- रक्त की पुकार सुन लो महाराज ।


श्रमिकों को अन्य प्रदेशों से उनके निज गृह जनपद पहुचाने के लिये पिछले दिनों सरकार और कांग्रेस आमने - सामने थी कांग्रेस सुप्रीमों के निर्देशानुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" भी राजनैतिक मैदान में उतर आये। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुचा दिया।

अक्सर आपने देखा होगा कि राजनीति में उच्च तबके के नेताओं पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती लेकिन सड़क पर उतर पर संघर्ष करने वाले नेताओं को सड़क से उठाकर सलाख़ों के पीछे पहुचा दिया जाता है कुछ ऐसा ही अजय कुमार लल्लू के साथ भी हुआ था जिसको लेकर अब कानपुर में कांग्रेसी नेता विकास अवस्थी ने अपने रक्त से सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अजय कुमार लल्लू को जेल से रिहा करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments