Breaking News

header ads

"मोदी नही भारतीय हरायेगे चाइना को"


:- गोली से नही भारतीय Wallet से हारेगा चाइना,

:- चाइना की हेकड़ी अब निकालेंगे हिंदुस्तानी,

:- चाइना बायकॉट की सुरु हुयी हिंदुस्तान में मुहिम।


"चले तो चांद तक और न चले तो शाम तक" चाइनीज़ सामान की बिक्री करने वाली दुकानों पर यह टैग लाइन आपने खूब देखी होगी क्योंकि चाइनीज उत्पाद सस्ता जरूर होता है लेकिन विश्वसनीय बिल्कुल नही।

आज के दौर में हमारे घर चाइनीज समान से पटे पड़े हैं हर घर के अंदर एक चाइनीज उत्पाद के रूप में अपनी जगह बना चुका है और हम अच्छे पड़ोसी होने के नाते उसे अपने घरों में पनाह देते रहे है हमारी इसी जिंदादिली का फायदा उठाकर अब चाइना हमारे घर पर कब्जा करना चाहता है जिसे रोकने के लिये हमारी मदद पुलिस, सरकार और न्यायालय भी नही कर सकती ऐसे में अब हमें ही अपना घर बचाने के लिये क़मर कसनी होगी जैसा कि बहुत से भारतीय कर भी चुके हैं। 

ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि हमें अपने Wallet Army का स्तेमाल अब चाइनीज़ प्रोडक्ट के विरुद्ध करना होगा। भले ही इसके लिये हमें अब कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े क्योकि चाइना को ताकतवर बनाने में सबसे ज्यादा हमने ही सहयोग किया है जिसे रोकना भी अब हमारी ही जिम्मेदारी है। इसीलिये अब से ही चायनीज़ प्रोडक्ट के लिये हमारी जेब से पैसे नही निकलेंगे भले ही क्यों न हमें कितनी भी परेशानी उठानी पड़े।
# Wallet Army ....Fight Agenst China ।

Post a Comment

0 Comments