Breaking News

header ads

युवती सहित 2 गांजा तस्कर बर्रा - गोविंद नगर पुलिस के चढ़े हत्थे"



तस्करों के पास से 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद,

 
 रामचन्द्र,धर्मेन्द्र सहित सोनाली नामक युवती अरेस्ट ।

कब तय  होगी थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी धरपकड़ के बाद फिर कैसे फलने फूलने लगता हैं। नशे का कारोबार

एस पी साउथ दीपक भूकर के निर्देशन में नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
ताजा मामला गोविंद नगर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पिला पुल के पास से एक महिला सहित 2गांजा तस्करों को 10किलो 500 गांजे व 52200 की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के सम्बंध में आज सी ओ गोविंद नगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का मीडिया को जानकारी दी पर समझने वाली बात ये है। के
बंद होने के बाद फिर कैसे पनप जाता है नशे का कारोबार बड़ा सवाल यह उठता है। कि जब एक बार नशे का कारोबार धर-पकड़ के बाद बंद हो जाता है। फिर उसी क्षेत्र में कैसे पनपता है ।नशे का कारोबार होती है थाना अध्यक्षों की लापरवाही य होता है सेटिंग गेटिंग का खेल क्यो नही अलाधिकारो के द्वारा तय की जाती थाना अध्यक्षो की जिम्मेदारी यही है। सब से बड़ा सवाल जिस दिन थाना अध्यक्षों के क्षेत्रों में हो रहे नशे के कारोबार को न रोक पाने की  जिम्मेदारी डाल दी जायेगी उस दिन खास खबरनशे का कारोबार करने वालो की हिम्मत भी जवाब दे जाएगी क्यो के कही न कही नशे का कारोबार करने वाले पुलिस की मिली भगत से ही दोबारा फलते फूलते है

Post a Comment

0 Comments