:- पति करता था पत्नी पर अत्याचार,
:- अत्याचार से ऊबी पत्नी ने मिलाया पुलिस को फोन,
:- पुलिस बुलाकर अपने घर से अवैध तमंचा और रायफ़ल करायी बरामद,
:- अवैध असलहे बरामद कराने का वीडियों शोशल मीडिया में हुआ वायरल,
:- वायरल वीडियों उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले का ।
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने ही पति के अत्याचारों से तंग आकर पति को घर में रखें नाजायज हत्यारों के साथ पकड़वा दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बदायूँ के उसावां थाना क्षेत्र के साड़ी गांव से डायल 112 को एक महिला ने फोन किया और बताया कि उसका पति सचिन उस पर बहुत अत्याचार करता है और आये दिन मारपीट करता है। वही महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। जब पुलिस पति पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंची तभी महिला ने घर के अंदर रखें तमंचा और रायफल के बारे में पुलिस को बता दिया। तमंचा ब्रीफकेस में रखा था और बंदूक संदूक के अंदर रखी हुई मिली। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पति को अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़ लिया वहीं उसावां थाना पुलिस ने सचिन गुप्ता के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
0 Comments