Breaking News

header ads

"प्रेम प्रसंग का बीच सड़क हुआ अंत"



लव ट्रेंगल में फसे प्रेमी प्रेमिका का बीच सड़क चला हाई वोल्टेज ड्रामा,

प्रेमी द्वारा गिफ्ट किये मोबाइल से प्रेमिका करने लगी थी किसी और यूवक से बात,

आहत प्रेमी द्वारा प्रेमिका से मोबाइल छीनने के दौरान बीच सड़क जमकर हुई खींचतान,

बढ़ती खींचतान और ग्रामीणों के कौतूहल पर पुलिस भी मौके पर जा पहुची,

राहगीरों ने प्रेमी प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में किया वायरल,

कानपुर के भीतरगांव का मामला।

वेस्टर्न कल्चर की तरफ बढ़ रहे शहरों में प्रेमी युगल की करतूते सड़को पर कई बार आपने देखी होगी कभी - कभी तो प्रेमी प्रेमिका सड़क को ही अखाड़ा बना बैठते हैं लेकिन यह जो वीडियों आपके सामने है वह किसी वेस्टर्न कल्चर बाहुल्य वाले भारतीय शहर का नही है बल्कि कानपुर महानगर के ग्रामीण क्षेत्र भीतरगांव का है जिसे किसी व्यक्ति ने सूटकर शोशल मीडिया पर वायरल किया है वायरल वीडियों के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीच सड़क मोबाइल की छीना-झपटी इस लिये हो रही है क्योंकि प्रेमी ने प्रेमिका को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था जिससे वह उससे खूब बात कर सके लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी के द्वारा गिफ़्ट किये फोन का स्तेमाल दूसरे प्रेमी से वार्ता करने में करने लगी जब प्रेमिका की करतूत का प्रेमी को पता चला तो वह प्रेमिका के पास अपना गिफ्ट किया फोन लेने जा पहुचा जिसके बाद जो कुछ हुआ वह आपके सामने है ।

Post a Comment

0 Comments